डिजिटल डेस्क- एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद ट्रॉफी न सौंपे जाने के विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी को औपचारिक रूप से चेतावनी देते हुए एक पत्र भेजा है। जानकारी के मुताबिक, BCCI ने अपने लेटर में कहा है कि यदि मोहसिन नकवी ने जल्द ही ट्रॉफी भारत को नहीं सौंपी, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। BCCI सचिव देवजीत साइकिया ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि अगर नकवी इस मामले पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं देते, तो बोर्ड “स्टेप बाय स्टेप एक्शन” की प्रक्रिया शुरू करेगा।
भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी थी शिकस्त
गौरतलब है कि 28 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। हालांकि मैच के बाद हुए प्रेजेंटेशन सेरेमनी में विवाद खड़ा हो गया, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने PCB और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर समारोह स्थल से चले गए, जिससे पूरा विवाद और गहरा गया। इस घटना के बाद से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में भी नाराजगी है और सोशल मीडिया पर #ReturnAsiaCupTrophy ट्रेंड करने लगा।
ये रहा पूरा घटनाक्रम
एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले खेले गए। ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को हराया था, जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक न करने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। इसके बाद सुपर फोर में 21 नवंबर को भारत ने पाकिस्तान को फिर मात दी और अंत में फाइनल में जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।