डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मंगलवार सुबह नेशनल हाइवे-28 एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना, जब तीर्थयात्रियों से भरी बस और एक तेज रफ्तार ट्रक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह भीषण दुर्घटना बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ती-बरगदवा रोड पर स्थित हरदिया चौराहे के पास हुई। जानकारी के अनुसार, संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला से तीर्थयात्रियों को लेकर अजमेर शरीफ जा रही बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कई यात्री सीटों में फंस गए।
डीआईजी, डीएम और एसपी पहुंचे घटनास्थल
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और डीआईजी संजीव त्यागी खुद मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया। पुलिस और राहत टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि इस हादसे में ट्रक चालक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जिनमें तीन तीर्थयात्री शामिल हैं।
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
मृतकों के शव वाहनों में बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने में समय लगा। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। इस दुर्घटना में 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, दो घायलों की हालत बेहद नाजुक है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों पर लगातार नजर रखी जा रही है।