KNEWS DESK- श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। मंदिर परिसर में अचानक एक बिजली का तार गिर गया, जिससे दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस व दमकल विभाग की टीमें तुरंत भेजी गईं। घायलों को पास के जिला अस्पताल और लखनऊ के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा गया है, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज व राहत कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया है।”
घटना के बाद से ही बाराबंकी जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। बिजली विभाग को भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं कि तार कैसे गिरा और इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है।
हादसे के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। मौके पर मौजूद श्रद्धालु बेहद डरे हुए थे और प्रशासन से सवाल कर रहे थे कि ऐसी लापरवाही धार्मिक स्थलों पर क्यों होती है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है।
प्रशासन की ओर से हादसे की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय टीम गठित की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। वहीं, राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा जल्द की जा सकती है।