बांग्लादेश की निकली हेकड़ी, आईसीसी ने खारिज की भारत से मांग बाहर मैच कराने की मांग

डिजिटल डेस्क- टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें भारत में होने वाले उसके मुकाबलों को श्रीलंका शिफ्ट करने की अपील की गई थी। आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा है कि तय शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और बांग्लादेश को 24 घंटे की अंतिम मोहलत दी गई है। अगर इस अवधि में बांग्लादेश अपने रुख से पीछे नहीं हटता है, तो उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का दावा है कि भारत में उसकी टीम की सुरक्षा को खतरा है। इसी आधार पर बोर्ड ने आईसीसी से अनुरोध किया था कि उसके मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। हालांकि, यह मांग उस समय सामने आई जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया गया। बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज किया था, जिसके बाद यह विवाद और गहरा गया।

बोर्ड की मीटिंग में बांग्लादेश की हुई हार, मिले केवल दो वोट

आईसीसी ने इस मुद्दे पर सभी सदस्य बोर्ड्स के साथ वोटिंग कराई। वोटिंग में बांग्लादेश को करारी हार झेलनी पड़ी। कुल 16 वोटों में से केवल दो वोट बांग्लादेश के पक्ष में पड़े, जिनमें एक उसका खुद का और दूसरा पाकिस्तान का था। वहीं, बाकी 14 बोर्ड्स ने भारत के समर्थन में वोट दिया और साफ कर दिया कि तय वेन्यू में किसी तरह का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश बोर्ड को सख्त निर्देश दिए कि वह अपनी सरकार को समझाए और टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर स्थिति स्पष्ट करे।

अगर बांग्लादेश हटा तो स्कॉटलैंड होगा शामिल

आईसीसी ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से हटता है या हटाया जाता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा। यह फैसला न सिर्फ बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बड़ा झटका होगा, बल्कि वहां के खिलाड़ियों के करियर पर भी गहरा असर डाल सकता है। बांग्लादेश के कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस मुद्दे पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि अगर टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होती है, तो नुकसान खिलाड़ियों का ही होगा, क्योंकि यह मंच उनके लिए खुद को साबित करने का सबसे बड़ा अवसर है। मौजूदा टी20 कप्तान लिट्टन दास ने भी हालात की गंभीरता को इशारों में बयां किया है। उन्होंने कहा कि अगर वह इस पूरे मामले पर खुलकर बोलते हैं, तो उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *