सनी देओल के बंगले की नीलामी पर लगी रोक, भड़के जयराम रमेश, कहा-”24 घंटे में नीलामी का नोटिस हुआ वापस

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के घर की ई-नीलामी  को लेकर अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने निशाना साधा है| उन्होंने ट्विट कर कहा, कल देश को पता चला कि उनका घर नीलाम होने वाला है और 24 घंटे के भीतर नीलामी का नोटिस भी वापस ले लिया|

जयराम रमेश ने कहा, कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीजेपी सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है क्योंकि उन्होंने बैंक का 56 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है| आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने तकनीकी कारणों से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है| आश्चर्य है कि इन तकनीकी कारणों का कारण कौन है?

19 अगस्त को बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से सनी देओल को उनके आवास की नीलामी का नोटिस मिला था| कहा गया था कि सनी ने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था| जिसके लिए उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित सनी विला को गिरवी रखा था, उसके बदले करीब 56 करोड़ रुपये चुकाने थे| लोन और इसके ब्याज को वसूलने के लिए बैंक ने प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला कर दिया था|

विज्ञापन के मुताबिक, सनी विला की नीलामी 25 सिंतबर को होनी थी| ऑक्शन के लिए बैंक की तरफ से प्रॉपर्टी की कीमत 51.43 करोड़ रखी गई थी लेकिन अब  बैंक ने अपने बयान में कहा कि अजय सिंह देओल के बिक्री नीलामी नोटिस के संबंध में ई-नीलामी नोटिस को तकनीकी कारणों से वापस ले लिया है| अब इनका बंगला नीलाम नहीं किया जाएगा|

About Post Author