बहराइच: तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, ट्रेलर चालक फरार

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना नानपारा-बहराइच मार्ग पर हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चौथे घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक परिवार मटेरा थाना क्षेत्र का निवासी था। वे किसी जरूरी काम से बहराइच मुख्यालय आए थे और घर लौटते वक्त यह हादसा हुआ।

एक ही बाइक पर सवार थे सभी

बताया गया कि परिवार के चारों सदस्य, पति, पत्नी, उनका एक साल का बच्चा और परिवार का एक अन्य सदस्य, सभी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। इसी दौरान नानपारा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रेलर चालक हुआ मौके से फरार

स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। भीषण टक्कर के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। रिसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चौथे घायल व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया।हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।