रिपोर्ट-कुलदीप पंडित
बागपत। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। जहा उन्होंने जी 20 पर बोलते हुए कहा कि विदेशी मेहमानों को सोने और चांदी के बर्तन में खाना खिलाया जा रहा है लेकिन भारत मे किसानों ओर मजदूरों को पत्तल भी नसीब नही हो रही है। उन्होंने कहा कि किसान बर्बादी की तरफ जा रहा है। किसानों की लड़ाई भाकियू पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। नरेश टिकैत ने किसानों से लखनऊ में होने वाली 18 सितंबर की महापंचायत में भारी भीड़ जुटाने का आह्वान किया।
आपको बता दे कि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत आज दोघट में राजेंद्र चौधरी के आवास पर आयोजित हुई भाकियू की पंचायत में पहुचे। जहां पर उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान को उसकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है। चीनी मिलों ने गन्ने का बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया है। किसानों की लागत ज्यादा आ रही है, ओर उन्हें लागत के हिसाब से फसलों के दाम नहीं मिल रहे है । किसानों को एकजुट होकर ताकत के साथ अपनी लड़नी होगी। उन्होंने किसानों से लखनऊ में 18 सितंबर को होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचकर अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
♦किसान पंचायत में पहुंचे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत का बयान
♦G 20 कार्यक्रम में विदेशी मेहमानों को सरकार खिला रही सोने चांदी के बर्तनो में खाना
♦किसानों को नहीं हो रही पत्तल भी नसीब
♦सरकार की अनदेखी के चलते बर्बादी की ओर जा रहा है किसान
♦दोघट कस्बे में आयोजित हुई… pic.twitter.com/1gU0gdaIpZ
— Knews (@Knewsindia) September 17, 2023