Baba Siddiqui murder case: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा ऐलान, “बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वालों को फांसी दी जाएगी”

KNEWS DESK, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में दो दिन बीत जाने के बावजूद मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार रात को बांद्रा के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर की गई थी, जहां उन पर तीन शूटरों ने गोलियां चलाईं। इस हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने मामले में दो शूटरों, गुरमेल बलजीत सिंह (23) और धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम फरार है। पुलिस क्राइम ब्रांच ने प्रवीण लोणकर नामक एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो सिद्दीकी पर हमले में शामिल शुभम लोणकर का भाई है। इन दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल दो आरोपी  गिरफ्तार, दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए जीटी अस्पताल ले जाया गया »

मुख्यमंत्री का बयान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मामले में सख्त रवैया अपनाया है, उन्होंने कहा कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। शिंदे ने कहा, “हमें उन लोगों से कोई सहानुभूति नहीं है जो कानून अपने हाथ में लेते हैं। हम सभी को फांसी पर लटकाएंगे।”

Baba Siddique Murder | Shinde Government | Maharashtra Assembly Election  2024 | Newstrack Samachar | | Baba Siddique Murder: शिंदे सरकार पर विपक्ष  हमलावर, विधानसभा चुनाव तक मुद्दे को गरमाए रखने ...

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

इस हत्याकांड पर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की है, जबकि विपक्षी दलों ने सरकार पर कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है। शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस ने भी इस मामले में सरकार को घेरने की कोशिश की है।

आगे की कार्रवाई

अदालत ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं, शिवकुमार गौतम की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

About Post Author