KNEWS DESK – एनसीपी नेता (अजित गुट) और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल दो आरोपितों को रविवार दोपहर मुंबई पुलिस मेडिकल जांच के लिए गोकुलदास तेजपाल अस्पताल ले गई है।
तीन बदमाशों ने की थी फायरिंग
आपको बता दें कि शनिवार की रात बाबा सिद्दीकी (66) को मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन बदमाशों ने फायरिंग की थी। ऑटो से आए तीन शूटर्स ने दो बंदूकों से छह राउंड फायरिंग की। इनमें बाबा को तीन गोलियां लगीं। दो गोलियां उनके पेट और एक सीने पर लगी।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
9.9 एमएम पिस्टल से चार से पांच राउंड फायरिंग
मामले में दो आरोपितों को अरेस्ट किया गया है। वहीं एक आरोपी फरार है। पुलिस के अनुसार, हत्या में तीन शूटर शामिल थे। तीन में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें हरियाणा से 23 वर्षीय गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश से 19 वर्षीय धर्मराज कश्यप है। वहीं तीसरे की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है। जो कि यूपी का ही रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए कुछ टीमें महाराष्ट्र से बाहर भी भेजी गई हैं, जो अभी भी फरार है। शूटरों ने 9.9 एमएम पिस्टल से चार से पांच राउंड फायरिंग की, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।