अयोध्या: 11 जनवरी को मनाई जाएगी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम लला के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस उत्सव के लिए चार सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह इस वर्ष 22 जनवरी को आयोजित किया गया था।

भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव इस बार हिंदी तिथि के अनुसार 11 जनवरी, 2025 को मनाया जाएगा। इसी दिन भगवान राम लला अपने भव्य महल में विराजमान हुए थे। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव को “प्रतिष्ठा द्वादशी” के तौर पर संबोधित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भगवान राम लला के भव्य महल में विराजमान होने की तिथि के वार्षिक उत्सव को तीन दिवसीय आयोजन के साथ मनाया जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट पहले वार्षिकोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश में जुटा है। इसके साथ ही भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को आमजन से जोड़ने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
हालांकि, राय ने कहा कि कुछ बाहरी प्रसाद जैसे ‘छप्पन भोग’ पूरी जांच और देखभाल के बाद ही रामलला को समर्पित किया जाता है।

ये भी पढ़ें-   तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल बंद, तिरुनेलवेली के लिए रेड अलर्ट जारी

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.