अयोध्या: राम मंदिर में नए साल के पहले दिन रिकॉर्ड भीड़ उमड़ने की संभावना, होटल-गेस्ट हाउस हुए फुल

KNEWS DESK-  नववर्ष 2025 का स्वागत अयोध्या में भव्य धार्मिक समारोहों और रामलला के दर्शन-पूजन के साथ होगा। नए साल के पहले दिन बुधवार को राम मंदिर में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस मौके पर रामनगरी में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहां नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार को रामलला और हनुमंतलला के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। रामपथ से लेकर भक्ति पथ तक श्रद्धालुओं के जयघोष गूंजते रहे, और पूरे दिन का वातावरण भक्ति और आस्था से सराबोर रहा।

यह पहला नया साल है, जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 25 दिसंबर से हर दिन एक लाख से अधिक भक्त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं, और अब नए साल के मौके पर यह संख्या बढ़कर दो लाख तक पहुंचने का अनुमान है। रामनगरी, जो पहले धार्मिक पर्यटन का एक छोटा सा केंद्र था, अब एक प्रमुख धार्मिक स्थल बन चुकी है।

नववर्ष पर रामलला के दर्शन का रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं का यह हुजूम स्थानीय निवासियों के अलावा आसपास के जिलों और अन्य प्रदेशों से भी आएगा। नए साल के पहले दिन की शुरुआत रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन से करने के लिए बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचेंगे।

मंगलवार को रामलला के दरबार में एक लाख से अधिक भक्त पहुंचे, और हनुमानगढ़ी में सुबह से लेकर रात तक दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रही। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। टेढ़ी बाजार से वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है, और रामघाट व लता चौक से चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्षों में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई थी, लेकिन 2022 से स्थिति में सुधार हुआ और 2023 में यह संख्या और बढ़ी। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से हर रोज लगभग 70 से 80 हजार श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं, और इस बार नए साल पर यह संख्या अपने उच्चतम स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है।

नववर्ष का यह समय अयोध्या के छोटे और बड़े कारोबारियों के लिए भी नई उम्मीदें लेकर आया है। होटल व्यवसायियों का मानना है कि नए साल की शुरुआत के साथ धार्मिक पर्यटन में वृद्धि से उनके कारोबार में भी तेजी आएगी। होटल व्यवसायी रामजी बताते हैं कि 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की भारी संख्या आने की संभावना है, और इसके मद्देनजर होटलों के 90 प्रतिशत से अधिक कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। लोग अब होम स्टे और टेंट सिटी में बुकिंग का प्रयास कर रहे हैं।

धनयोग और हर्षण योग में होगी नववर्ष की शुरुआत

पंडित कौशल्या नंदन के अनुसार, एक जनवरी 2025 के पहले दिन चंद्रमा और मंगल ग्रह के बीच समसप्तक योग बन रहा है, जिससे धन योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और उत्तराषाढ़ नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे नववर्ष का महत्व और भी बढ़ गया है। यह दिन मिथुन, सिंह, वृश्चिक समेत अन्य पांच राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा। साथ ही बुधवार का दिन बुध देव और गणेश जी को समर्पित होने के कारण बुद्धि, तर्क शक्ति और संचार के क्षेत्र में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस प्रकार, नववर्ष 2025 का स्वागत अयोध्या में अत्यधिक श्रद्धा और आस्था के साथ किया जाएगा, और यह दिन श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अवसर बनेगा।

ये भी पढ़ें-   सांस्कृतिक वैविध्य ही हमारी पहचान- मुख्यमंत्री मोहन यादव

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.