अयोध्या: रक्षा मंत्री ने अन्नपूर्णा मंदिर में किया ध्वजारोहण, सीएम योगी रहे उपस्थित

KNEWS DESK- अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण किया, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इस अवसर पर रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने रामलला की आरती उतारकर अपने श्रद्धा भाव का प्रदर्शन किया। मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार, यज्ञ और हवन की परंपरागत विधियों के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर अयोध्या का वातावरण भक्तिमय और उत्सवपूर्ण रहा। श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनते हुए भगवान राम के जयघोष और भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया।

रक्षा मंत्री ने इस दौरान मंदिर निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया और अंगद टीला परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *