केन्यूज डेस्क:सोमवार को शुरु हुए संसद के बजट सत्र में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के विदेश बयान को लेकर सदन की कार्रवाई बार-बार अवरुद्ध हो रही है,वहीं बुधवार को ,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के बयान पर बात की, क्योंकि संसद सत्र का तीसरा दिन शुरु होने वाला था,
स्मृति ईरानी ने कहा,“प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, इंग्लैंड में राहुल गांधी की बातचीत की नींव बनने वाले कई झूठ थे। उन्होंने दावा किया कि बातचीत और भारतीय विश्वविद्यालयों तक उनकी पहुंच नहीं थी। उनके लिए, यह एक संकेत था।”
वहीं स्मृति ईरानी ने कहा कि मै राहुल गांधी से एक सवाल पूछना चाहती हूं,कि आपने विदेश में जाकर कहा कि आपको देश के किसी भी विश्वविद्यालय में बोलने नहीं दिया जाता है,अगर ऐसा है तो जब 2016 में एक विश्वविद्यालय में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ का नारा लगा तो उसका समर्थन किया,तो वो क्या था?
‘भारत से मांफी मांगे राहुल गांधी ‘
वहीं स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद को राहुल गांधी को तीखे वार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से नफरत करते-करते देश से नफरत करने लगे है,उन्होंने एक ऐसे देश का भ्रमण करते विदेशी शक्तियों से बढ़वा दिया है जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है,