अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद अब तक क्या हुए बड़े एक्शन…पढ़िए हर अपडेट

केन्यूज़ डेस्क:  यूपी के प्रयागराज में पुलिस की सुरक्षा में मेडिकल कराने जा रहे उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी  अतीक अहमद  और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल जांच कराने प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल लाया गया था. अस्पताल के पास ही हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया .

इसके बाद सीएम योगी ने इमरजेंसी बैठक की और सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। आइए आपको बताते हैं इस हत्याकांड के बाद सीएम योगी ने क्या बड़े एक्शन लिए हैं-

  • घटना के बाद तीनों हमलावरों लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।
  • मामले की जानकारी होते ही शासन स्तर पर मशीनरी सक्रिय हो गई और प्रयागराज की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले को गंभीरता से लिया और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।
  • घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है।
  • आसपास के जिलों में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
  • प्रयागराज में इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया गया है, साथ ही हर जगह पर नाकेबंदी कर दी गई है।
  • अतीक अहमद और अशरफ की सुरक्षा में तैनाता 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की सूचना है।
  • वाराणसी जिले में भी पुलिस अलर्ट है और उच्चाधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा पुख्ता की।
  • रिपोर्ट्स की मानें को घटना के वक्त एक पत्रकार और दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।
  • प्रयागराज से सटे जिलों में भी पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है, सभी जगह तलाशी अभियान छेड़ा गया।
  • प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
  • उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गयी है।

About Post Author