उत्तराखंड, देहरादून : शहर में दबंगों द्वारा अपनी दबंगई दिखाने और मारपीट के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं। लेकिन हद तो तब होती है जब यह दबंग पुलिस पर भी हमला करने से नहीं हिचकिचाते। बीते दो दिन पूर्व ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून में आया। यहां के क्लेमेंटाउन क्षेत्र में एक मकान मालिक का अपने युवक किरायेदारों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद उन्हें एक कमरा खाली करने की लगातार धमकी देने लगा, इसी बीच किराएदार युवक थाने पहुंचे, इसी दौरान दबंग मकान मालिक वहां पहुंच गया। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाया गया। जिसके बाद दोनों पक्ष वहां से निकल गए। कुछ ही दूर जाने पर मकान मालिक और उसके तीन बेटों ने युवकों पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव में आए थानाध्यक्ष को भी दबंगों ने पीट दिया। और उनको अस्पताल भर्ती करवाना पड़ा।
बार एसोसिएशन ने किया विरोध
मामला देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र का है। जहां सेवानिवृत्त फौजी धन सिंह फत्याल का अपने किराएदार युवकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मामला क्लेमेंटाउन थाना में पहुंचा तो, दोनों पक्षों में थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा द्वारा सुलह करवाई गई। लेकिन थाने से बाहर निकलते ही परिसर पर ही धन सिंह ने अपने तीन जिम ट्रेनर पुत्रों के साथ मिलकर युवकों पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव में आए थानाध्यक्ष व सिपाहियों पर भी हमला किया। हमले में थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा घायल हो गए उनके सिर पर चोट आई। जिसके बाद उक्त आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां बार एसोसिएशन ने भी उनका केस ना लेने का फैसला किया। चारों आरोपियों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया।