संभल में एएसआई का सर्वे जारी, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण, इलाके की सफाई शुरू

KNEWS DESK-  संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने लगातार दूसरे दिन सर्वे का काम जारी रखा। शनिवार को एएसआई की टीम ने सबसे पहले कल्कि विष्णु मंदिर का निरीक्षण किया, जो अपने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। इसके बाद टीम ने मंदिर के पास स्थित कृष्ण कूप का भी गहन निरीक्षण किया। कृष्ण कूप जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर स्थित है और यह ऊंची दीवारों से घिरा हुआ है।

कृष्ण कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई थी, जिससे आसपास के वातावरण में गंदगी का साम्राज्य था। इस स्थिति को देखते हुए नगर पालिका ने कूप की सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एएसआई की टीम ने संभल और इसके आस-पास के 19 कूपों और पांच तीर्थ स्थलों का भी सर्वे किया था। इस दौरान खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर और इसके परिसर के प्राचीन कुएं से कार्बन डेटिंग के लिए नमूने एकत्र किए गए, ताकि इन स्थलों की प्राचीनता का पता लगाया जा सके।

संभल जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए, जिला प्रशासन ने एएसआई को इस सर्वे की अनुमति दी थी। जिला अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने एएसआई के निदेशक को पत्र भेजकर इन प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे कराने की मांग की थी, जिसके बाद एएसआई की टीम ने यह सर्वे कार्य शुरू किया।

इस सर्वे का उद्देश्य संभल के प्राचीन धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की महत्ता को उजागर करना और इनकी प्राचीनता को प्रमाणित करना है। इसके साथ ही यह प्रयास भी किया जा रहा है कि इन स्थलों की बेहतर देखभाल और संरक्षण किया जा सके, ताकि आने वाली पीढ़ियां इनका लाभ उठा सकें और यह स्थल ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षित रह सकें। एएसआई की इस पहल से संभल में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना है, साथ ही क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को भी एक नई पहचान मिलेगी।

ये भी पढ़ें-   केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, उपराज्यपाल ने ईडी को मुकदमा चलाने की मंजूरी दी, हाईकोर्ट में याचिका पर 30 जनवरी को सुनवाई

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.