8 सितंबर से खेला जाएगा एशिया कप, 24 सितंबर को होगा फाइनल मुकाबला, BCCI जल्द कर सकती है तारीखों का ऐलान

डिजिटल डेस्क- इस साल होने वाले एशिया कप की तारीखों से पर्दा उठ गया है। टूर्नामेंट अब 8 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा। पहले इसकी संभावित तारीख 10 सितंबर बताई जा रही थी, लेकिन अब नई तारीख तय कर ली गई है। यह फैसला तब आया जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले विरोध के बाद 24 जुलाई को ढाका में होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में वर्चुअली शामिल होने पर सहमति जताई। भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान के साथ खेलने की संभावना है, क्योंकि बीसीसीआई सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा। रिपोर्ट में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के एक सूत्र के हवाले से पुष्टि की गई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला योजना के अनुसार होने की संभावना है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने यह भी कहा कि प्रतियोगिता और मैच की आधिकारिक घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी।

8 टीमें लेंगी हिस्सा

इस साल होने वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। हालांकि, सभी की नजर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर रहेगी। सभी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रहेंगे। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।

भारत ने जीता था एशिया कप 2023

साल 2023 में एशिया कप का पिछला संस्करण भी भारत-पाकिस्तान तनाव से प्रभावित हुआ था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान के लिए यह आयोजन निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि पाकिस्तान फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। भारत ने कोलंबो में श्री लंका के खिलाफ खिताबी मुकाबला जीता था।