डिजिटल डेस्क- अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों के विशाल अंतर से हराकर 2012 के बाद पहली बार अंडर-19 एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की। यह जीत न सिर्फ पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक रही, बल्कि भारत के लिए एशिया कप फाइनल की सबसे बड़ी हारों में से एक साबित हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की अंडर-19 टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तानी पारी के हीरो सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास रहे, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए महज 71 गेंदों में शतक जड़ा और कुल 172 रनों की विस्फोटक पारी खेली। यह पारी अंडर-19 एशिया कप फाइनल के इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बन गई। समीर की इस ऐतिहासिक पारी ने भारत की जीत की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया।
शुरूआत से ही दबाव में नजर आई टीम इंडिया
348 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। महज 10 ओवरों के भीतर भारत ने अपने 5 अहम विकेट गंवा दिए। 14 साल के स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी, कप्तान आयुष म्हात्रे, फॉर्म में चल रहे एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी सस्ते में पवेलियन लौट गए। भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और स्कोरबोर्ड पर रन जोड़ना मुश्किल हो गया। एक समय भारतीय टीम एशिया कप फाइनल के इतिहास की सबसे बड़ी हार के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और किसी तरह स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।
156 रनों में हुई ऑलआउट
इसके बावजूद भारतीय टीम 27 ओवर में महज 156 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजों ने शानदार अनुशासन के साथ गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। पाकिस्तान की जीत की औपचारिक घोषणा पारी के 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई, जब अली रजा ने दीपेश को आउट कर भारत की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 191 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया और अंडर-19 एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।