एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद: बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, अब आईसीसी में होगी शिकायत

डिजिटल डेस्क- एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस जीत का जश्न अधूरा रह गया। खिताबी मुकाबले के बाद टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी उठाए ही जश्न मनाया था। दरअसल, भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर मैदान से चले गए और बाद में उसे एसीसी के दुबई ऑफिस में रख दिया गया। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तक ले जाने का फैसला किया है।

दुबई में होने वाली बोर्ड मीटिंग में उठेगा मुद्दा

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने एक न्यूज चैनल से कहा, “एसीसी प्रमुख अब भी अपने रुख पर कायम हैं। ऐसे में हम यह मुद्दा दुबई में होने वाली आईसीसी बोर्ड मीटिंग में उठाएंगे। हम उनके जवाब को स्वीकार नहीं करेंगे, जो उन्होंने ट्रॉफी हैंडओवर के संबंध में दिया है।” बीसीसीआई ने आधिकारिक ईमेल भेजकर मोहसिन नकवी से ट्रॉफी जल्द भारत को सौंपने की मांग की थी, लेकिन नकवी ने साफ तौर पर कहा कि ट्रॉफी दुबई के एसीसी दफ्तर से ली जा सकती है।

मोहसिन नकवी का जवाब

एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई को जवाब में लिखा था, “ट्रॉफी एसीसी के दुबई ऑफिस से प्राप्त की जा सकती है। बीसीसीआई का कोई भी अधिकारी या खिलाड़ी यहां आकर ट्रॉफी ले सकता है।” नकवी के इस बयान से बीसीसीआई नाराज है और उसने इसे भारत की प्रतिष्ठा से जुड़ा मामला बताया है।

अब आईसीसी में उठेगा मुद्दा

आईसीसी की बोर्ड मीटिंग 4 से 7 नवंबर तक दुबई में होने वाली है, जहां बीसीसीआई इस पूरे विवाद को आधिकारिक रूप से उठाएगा। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एसीसी के प्रमुख मोहसिन नकवी के रवैये पर भी चर्चा होगी।

मैदान पर दिखा था विवाद

फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज और सुपर-4 दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान को मात दी थी। जीत के बाद टीम इंडिया मैदान पर ट्रॉफी हैंडओवर का इंतजार करती रही, लेकिन जब मोहसिन नकवी ने खुद ट्रॉफी देने से इनकार किया, तो भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी के ही जश्न मना कर लौट गए।