KNEWS DESK- आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। इस बार मुद्दा है — ‘स्वदेशी बनाम विदेशी उत्पादों का इस्तेमाल।’
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए पोस्ट में केजरीवाल ने पीएम मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ संदेश पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को खुद पहले स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल शुरू करना चाहिए।
केजरीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा “प्रधानमंत्री जी, आप चाहते हैं कि जनता स्वदेशी इस्तेमाल करे। आप खुद स्वदेशी इस्तेमाल करना शुरू कीजिए। जिस विदेशी जहाज से रोज घूमते हैं, उसे छोड़ दीजिए। जितने विदेशी सामान आप सारा दिन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी त्याग दीजिए।”
उन्होंने आगे कहा कि अगर प्रधानमंत्री वास्तव में स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहते हैं तो उन्हें यह पहल अपने व्यवहार से दिखानी चाहिए, न कि सिर्फ प्रवचनों से।
केजरीवाल ने भारत में काम कर रही चार प्रमुख अमेरिकी कंपनियों को बंद करने की भी मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और भारतीयों का बार-बार अपमान करते हैं, लेकिन भारत सरकार की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आती। “लोग अपने प्रधानमंत्री से प्रवचन नहीं, एक्शन की उम्मीद करते हैं,” उन्होंने लिखा।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि केजरीवाल किन अमेरिकी कंपनियों की बात कर रहे थे, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा उन मल्टीनेशनल टेक और रिटेल कंपनियों की ओर था जो भारत में बड़े पैमाने पर व्यापार कर रही हैं।
केजरीवाल के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है। भाजपा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने निजी तौर पर केजरीवाल के बयान को “पाखंडपूर्ण और राजनैतिक स्टंट” बताया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि केजरीवाल का यह बयान 2025 के लोकसभा चुनावों की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें आम आदमी पार्टी खुद को ‘जनता की आवाज़’ और भाजपा को ‘प्रवचन देने वाली सत्ता’ के रूप में पेश करना चाहती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में देशवासियों से अपील की थी कि वे ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को अपनाएं और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। इस संदर्भ में केजरीवाल की टिप्पणी इस बहस को और तेज कर सकती है कि क्या सरकार खुद उस आदर्श पर खरा उतर रही है जिसे वह जनता को सिखा रही है?