उत्तर प्रदेश में 45 हजार से अधिक होमगार्ड की भर्ती को मंजूरी, जुलाई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य सरकार ने लंबे इंतजार के बाद 45 हजार से अधिक होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। इस बार भर्ती प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। अब 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे और पूरी चयन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के माध्यम से कराई जाएगी। शासन ने इसके लिए आधिकारिक मार्गदर्शिका और गाइडलाइन जारी कर दी है।

जुलाई से शुरू होगा आवेदन

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 1 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की जाएगी। अभ्यर्थी अपने मूल जनपद में निकली रिक्तियों के अनुसार ही आवेदन कर पाएंगे। यानी उम्मीदवार केवल उसी जिले के लिए आवेदन कर सकेंगे, जहां वे स्थायी निवासी हैं। यह कदम भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और स्थानीय उम्मीदवारों के लिए अधिक अवसर प्रदान करने वाला माना जा रहा है।

योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल (10वीं कक्षा) पास होना अनिवार्य है। उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष तय की गई है। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया में बड़े बदलाव

इस बार चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट आधारित होगी। सबसे पहले अभ्यर्थियों को 100 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगे की चरणों के लिए बुलाया जाएगा —

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • शारीरिक मानक परीक्षा (PST)

पुलिस भर्ती बोर्ड ने शारीरिक मानकों को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर, जबकि महिला अभ्यर्थियों की 152 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। चयन सूची जारी होने के बाद किसी प्रकार की वेटिंग लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।