एक्ट्रा लगेज का किराया मांगने से गुस्साए सैन्य अधिकारी ने स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों को पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क- श्रीनगर एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई, जब एक सैन्य अधिकारी ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को बुरी तरह पीट दिया। एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घटना 26 जुलाई की है। एक सैन्य अधिकारी फ्लाइड से रवाना होने वाला था। इसके लिए उसने एयरपोर्ट पर बोर्डिंग किया। सुरक्षा जांच के बाद लगेज ले जाने के दौरान स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने उससे एक्ट्रा लगेज के अतिरिक्त रुपए मांगे। पहले तो सैन्य अधिकारी और कर्मचारियों के बीच बहस होती है। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल जाती है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सैन्य अधिकारी पहले घूंसो से कर्मचारी को मारता है फिर उसके हाथ में एक बोर्ड आता है जिससे वो कर्मचारियों के ऊपर हमला कर देता है। बताया जा रहा है कि इस मारपीट में चारों कर्मचारी बुरी तरह जख्मी हो गए है।

स्पाइसजेट ने बयान जारी कर बताई पूरी बात

एयरलाइन ने बताया कि यह मारपीट तब हुई जब यात्री से अतिरिक्त सामान के लिए भुगतान करने को कहा गया। स्पाइसजेट ने कहा कि यात्री, जो एक वरिष्ठ सेना अधिकारी है, अपने साथ दो केबिन बैगेज लेकर आया था, जिनका कुल वजन 16 किलोग्राम था, जो अनुमत सीमा सात किलोग्राम से दोगुना से भी अधिक था। बयान में कहा गया है कि जब यात्री को विनम्रतापूर्वक अतिरिक्त सामान के बारे में बताया गया और लागू शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा गया तो उसने इनकार कर दिया और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना ही ज़बरदस्ती एयरोब्रिज में प्रवेश कर गया जो विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन है। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने उसे वापस गेट तक पहुंचाया।

नो-फ्लाई’ सूची  में डाला गया

एयरलाइन की ओर से बताया गया कि स्थानीय पुलिस में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और नागर विमानन नियमों के अनुसार यात्री को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।