KNEWS DESK – आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को केंद्रीय विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू के साथ दो दिन की ड्रोन समिट का उद्घाटन किया।
ड्रोन समिट का उद्घाटन
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को ड्रोन समिट का उद्घाटन किया| इस दौरान उन्होंने ड्रोन उद्योग के विकास के लिए राज्य को एक प्रमुख केंद्र बनाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। 22 और 23 अक्टूबर को गुंटूर जिले के मंगलागिरी में मेगा ड्रोन समिट में ड्रोन हैकथॉन, एग्जिबिशन और इंडस्ट्री के एक्सपर्ट हिस्सा ले रहे हैं।
इसमें 1,711 प्रतिनिधियों और 1,306 आगंतुकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। साथ ही क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) और आईआईटी तिरुपति के साथ दो समझौते भी किए जा सकते हैं। समिट में आठ हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। मंगलवार शाम को विजयवाड़ा के पुन्नामी घाट पर ड्रोन शो भी होगा।