Andhra Pradesh Assembly Elections2024: टीडीपी गठबंधन ने 175 में से 158 सीटों पर हासिल की जीत, 9 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू

KNEWS DESK – आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही इस बार विधानसभा चुनाव भी कराए गए थे | लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के साथ आज आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की भी मतगणना हुई | जिसमें तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और उसके सहयोगी जनसेना और भाजपा ने राज्य की कुल 175 विधानसभा सीटों में से 158 पर जीत दर्ज की |

TDP गठबंधन ने जीत की हासिल 

आपको बता दें कि चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में भारी जीत हासिल हुई है | आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों में से 158 सीट पर TDP गठबंधन ने जीत हासिल की है।

आंध्र में TDP की आंधी, 5 साल बाद सत्ता में कमबैक, मोदी 3.0 में होगा अहम रोल  - Chandrababu Naidu TDP made tremendous comeback Andhra Pradesh wonders  assembly elections Modi government aheadपार्टी के मुख्यालय में जीत का जश्न

वहीं पार्टी की तरफ से भी चंद्रबाबू नायडू की शपथ ग्रहण की घोषणा कर दी गयी गई | 9 जून को वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे | पार्टी के मुख्यालय में जीत का जश्न शुरू हो चुका हैं | इसी बीच सीएम जगन रेड्डी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और आज शाम को  4 बजे वे अपने पद से इस्तीफा देंगे|

About Post Author