डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से गुरुवार रात एक बड़ा हादसा सामने आया है। टूंडला रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस हादसे में कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए। देर रात तक रेस्क्यू अभियान जारी रहा, जिसमें अब तक 10 लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है, जबकि पांच मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कंक्रीट डालते समय अचानक हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब ओवरब्रिज पर कंक्रीट डालने का काम चल रहा था। अचानक ढांचा हिलने लगा और देखते ही देखते पूरी संरचना भरभरा कर गिर गई। घटना के बाद आसपास अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर जिलाधिकारी रमेश रंजन और पुलिस अधीक्षक पहुंचे और हालात का जायजा लिया। रेलवे और प्रशासन की टीमों ने रातभर रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को ऑटो और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां कई का इलाज चल रहा है।
ऐसा लगा मानो मौत आ गई….
हादसे से बचे मजदूरों ने बताया कि सब कुछ पलक झपकते ही हो गया। एक मजदूर ने कहा, “जब ढांचा गिरा तो आंखों के सामने अंधेरा छा गया, लगा अब मौत आ गई। आज भी यकीन नहीं हो रहा कि हम जिंदा हैं।” दूसरे मजदूर ने कहा कि कई साथी अब भी घायल हैं और उन्हें मलबे से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने, उनके इलाज की पुख्ता व्यवस्था करने और हादसे के कारणों की जांच कराने को कहा है। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।