KNEWS DESK- आंध्र प्रदेश में प्रचार अभियान के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार यानि आज कहा कि देश में आम चुनाव के पहले दो चरणों के बाद नरेंद्र मोदी ने शतक लगा दिया है और 400 से अधिक सीटें हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं|
राज्य के धर्मावरम विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर भी हमला किया और उन पर आंध्र प्रदेश में भ्रष्टाचार, रेत, भूमि माफिया और अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया| गृह मंत्री ने कहा कि वह राज्य में भ्रष्टाचार, अपराध, माफिया और धर्मांतरण के खिलाफ भाजपा, टीडीपी और जन सेना गठबंधन की लड़ाई को ताकत देने के लिए आंध्र प्रदेश में थे।
उन्होंने कहा कि हम गुंडों और अपराधियों के शासन को खत्म करने के लिए गठबंधन में आए| आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और भूमि माफिया को खत्म करने के लिए बीजेपी टीडीपी, जन सेना के साथ गठबंधन में आई| हम अमरावती को आंध्र प्रदेश की राजधानी बनाने के लिए टीडीपी और जन सेना के साथ दोबारा गठबंधन में आए|
शाह ने आगे कहा कि जगन प्राथमिक शिक्षा में अंग्रेजी थोपकर तेलुगु भाषा को नष्ट करना चाहते हैं लेकिन हम जगन को तेलुगु भाषा को नष्ट करने की अनुमति नहीं देंगे| आज मैं आपको बता रहा हूं कि पूरे देश ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है| राहुल गांधी समेत भारत का कोई भी नेता प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं है|