डिजिटल डेस्क- ईरान और इजरायल के तनाव के बीच युद्ध की आशंका के चलते इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय दूतावास की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि ईरान और इजरायल में तनाव का माहौल है। दोनों देशों के मध्य बढ़ते तनाव को देखते हुए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि दोनों देशों के मध्य बन रही विषम परिस्थितियों के चलते भारतीय अपने घरों के अंदर ही रहें। अगर बहुत ज्यादा इमरजेंसी हो तभी ही बाहर सफर करें। सफर करते समय सतर्क रहे और इमरजेंसी होने पर हेल्पलाइन नंबर 91281-09115 और 91281-09109 पर संपर्क करें।
इजरायली सेना ने नागरिकों से की अपील
इजरायली एयर फोर्स ने कहा कि इस समय वायु सेना खतरे को खत्म करने के लिए जहां भी आवश्यक हो, अवरोधन और हमला करने के लिए काम कर रही है। कुछ समय पहले ईरान से इजराइल राज्य के क्षेत्र में प्रक्षेपित मिसाइलों की खोज के बाद इजरायल के कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया था। लोगों से होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाता है। एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। इसलिए होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करना जारी रखना चाहिए।
ईरान ने हमले को दिया नया नाम
इजरायल पर जवाबी हमले को ईरान ने ट्रू प्रॉमिस-3 नाम दिया है। इसके तहत ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं। ईरान ने 1 अप्रैल 2024 को इजरायल पर पहली बार सीधा हमला किया था। सीरिया में ईरानी कॉन्सुलेट पर हुए हमले के जवाब में ईरान ने इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइलें दागी थीं। जिसे ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस-1 वन कहा गया। इसके बाद लेबनान के बेरूत में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान इजरायल के सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इसे ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस-2 का नाम दिया गया।