डिजिटल डेस्क- अमरनाथ यात्रा के दौरान लगातार हो रही भारी बारिश और जगह-जगह हो रहे भूस्खलन के चलते यात्रा प्रबंधन ने चल रही अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश और उसकी वजह से यह फैसला लिया गया है। अमरनाथ यात्रा के दौरान पड़ने वाले पहलगाम और बालटाल बेस कैंप से ये यात्रा स्थगित हुई है।
मौसम के अनुसार कल से फिर शुरू हो सकती है यात्रा
जानकारी के मुताबिक सीमा सड़क संगठन (BRO) ने दोनों रास्तों पर अपने जवानों और मशीनरी को तैनात कर दिया है, ताकि 18 जुलाई से यात्रा को फिर से शुरू किया जा सके। डिविजनल कमिश्नर कश्मीर विजय कुमार भिदुरी ने बताया कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो यात्रा कल यानी 18 जुलाई से दोबारा शुरू की जाएगी।
4 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
रिकॉर्ड के अनुसार अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। वहीं पिछले साल, 5.10 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने इस गुफा मंदिर में दर्शन किए थे। बता दें कि बीती 2 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद से अब तक कुल 1,01,553 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।
भूस्खलन से बालटाल में हुई थी 1 श्रद्धालु की मौत, 9 श्रद्धालु हुए थे घायल
बुधवार को बालटाल में हुए भूस्खलन से रेलपथरी के मोड़ पर दर्शन करने जा रही एक महिला श्रद्धालु की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई थी, वहीं 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घटना के बाद वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों और श्रद्धालुओं ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।