डिजिटल डेस्क- बुधवार सुबह अलीगढ़–कानपुर हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। अकराबाद थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर एक कार और कैंटर की आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते पांच लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, कार एटा से अलीगढ़ की ओर आ रही थी और कैंटर अलीगढ़ से एटा की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार से चल रही कार का अचानक टायर फट गया, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया। कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में पहुंची और सामने से आ रहे कैंटर से सीधे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाके के साथ दोनों गाड़ियों में आग भड़क उठी। मौके पर मौजूद लोग कुछ कर पाते, उससे पहले ही कार और कैंटर में सवार सभी लोग लपटों में घिर गए।
हादसे का ऐसा मंजर कि देख दहल उठे लोग
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम ने लगभग 20–25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई गई, शव पूरी तरह जल चुके थे और केवल कंकाल ही बचे थे।

मृतकों की पहचान जारी
हादसे में कैंटर चालक, एक महिला, एक बच्चा और एक पुरुष समेत पांच लोगों की मौत हुई है। फिलहाल किसी की पहचान नहीं हो पाई है। कार की नंबर प्लेट भी जल चुकी है, जिससे उसकी डिटेल्स नहीं मिल पाई हैं। पुलिस अब गाड़ियों के चेसिस नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। परिजनों को सूचना जल्द दी जाएगी।
हादसे की जांच जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है। अधिकारियों ने कहा कि पहचान होते ही परिजनों को जानकारी दी जाएगी और हादसे की जांच की जा रही है।