कन्नौज हादसे पर अखिलेश यादव का सरकार पर तीखा हमला, भ्रष्टाचार और सुरक्षा मानकों पर उठाए सवाल

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करते हुए कहा कि हमें उनके जीवन और उनके उपदेशों से प्रेरणा लेनी चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने हमें यह सिखाया था कि भारत सहिष्णुता का देश है, और यहां हर धर्म और विचारधारा का स्वागत किया जाता है।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दिया संदेश

बता दें कि अखिलेश यादव ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर अपने बयान में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने यह कहा था कि “धर्म से ज्यादा रोटी की जरूरत है।” उन्होंने आगे कहा कि गरीबों को धार्मिक बातें समझाना गलत होगा, क्योंकि पहले उन्हें रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरत होती है। इस बयान के जरिए अखिलेश यादव ने सरकार पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए यह भी जाहिर किया कि गरीबों के मुद्दों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

Kannauj Railway Station News: कन्नौज में बड़ा हादसा! रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से 20 से अधिक मजदूर घायल - Big accident in Kannauj 35 workers buried under the debris of a

मिल्कीपुर उपचुनाव पर सरकार को घेरा

अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर बात करते हुए कहा कि यदि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है, तो वह अपने कार्यकर्ताओं को पूरी छूट देंगे कि वे उस स्थिति में खुद फैसला लें। उन्होंने गन पॉइंट पर गड़बड़ी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन नहीं होना चाहिए, और ऐसे मामलों में सही निर्णय लिया जाना चाहिए।

इंडिया गठबंधन की मजबूती पर बयान

सपा अध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन की मजबूती को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन मजबूत है और भविष्य में भी मजबूत रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के खिलाफ क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, उन्हें उनका समर्थन किया जाना चाहिए।

कन्नौज रेलवे हादसे पर सरकार को घेरा

इससे पहले अखिलेश यादव ने कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रेलवे विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश यादव ने कहा कि यह हादसा भाजपा के भ्रष्टाचार के कारण हुआ है। उनका आरोप था कि ठेकेदार कमीशन लेकर ठेका किसी अन्य को दे देते हैं, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कामों में सुरक्षा और गुणवत्ता की उपेक्षा की जाती है, जिसके परिणामस्वरूप ऐसे हादसे होते हैं।

मुआवजे की मांग

अखिलेश यादव ने कन्नौज हादसे में घायल हुए लोगों के परिवारों के लिए तत्काल मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को इस हादसे की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए घायल परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान करना चाहिए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.