अयोध्या दीपोत्सव पर अखिलेश यादव का तंज, “दीयों पर खर्च क्यों, क्रिसमस से लें सीख”

KNEWS DESK- अयोध्या में दीपोत्सव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दीपावली और राज्य की बुनियादी सुविधाओं को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दीपोत्सव पर सरकारी खर्च और बिजली संकट को लेकर कई सवाल खड़े किए, साथ ही अपनी तुलना क्रिसमस जैसे अंतरराष्ट्रीय त्योहारों से कर विवाद को नया मोड़ दे दिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया के कई देशों में क्रिसमस के मौके पर महीनों तक रोशनी की जाती है, ऐसे में हमें उनसे सीखना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “हमें दीयों और मोमबत्तियों पर पैसा क्यों खर्च करना है?” उनका कहना था कि त्योहारों पर सिर्फ दिखावे के बजाय बुनियादी ढांचे और सुविधाओं पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दीपावली के मौके पर बिजली कटौती को लेकर योगी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जब बिजली ही नहीं है तो फुलझड़ी और रोशनी की उम्मीद कैसे की जा सकती है? उन्होंने दावा किया कि राज्य में जितनी बिजली उपलब्ध है, वह समाजवादी सरकार की योजनाओं की देन है। “ये सरकार तो पहले बिजली बेच रही थी, अब बेच भी नहीं पा रही,” उन्होंने कटाक्ष किया।

बिहार चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने उन्हें “स्टार विभाजक” करार दिया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ बिहार में प्रचारक नहीं, बल्कि समाज को बांटने वाले बनकर गए हैं, और बिहार की जनता सांप्रदायिक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

अखिलेश यादव ने लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम शहरों की बिगड़ती यातायात और साफ-सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर स्मार्ट सिटी बनाने के दावे किए गए, लेकिन हकीकत में शहर कूड़े और जाम से जूझ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने केवल दिखावे के प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ।

अपने बयान के अंत में अखिलेश यादव ने जनता से अपील की कि अगर राज्य में सुधार चाहिए तो बीजेपी सरकार को हटाना जरूरी है। उन्होंने कहा, “आप किसी भी शहर में जाकर देख लीजिए, हर जगह अव्यवस्था और जाम है। ये सरकार अब बिजली तक देने में अक्षम हो चुकी है, अगली सरकार के सामने बड़ा संकट छोड़ कर जाएगी।”