KNEWS DESK- सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए क्रीमी लेयर के प्रावधान पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के संदर्भ में बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा और आरक्षण के प्रावधानों के प्रति बीजेपी की सोच को आलोचना का निशाना बनाया|
अखिलेश यादव ने पोस्ट शेयर कर कहा, किसी भी प्रकार के आरक्षण का उद्देश्य उपेक्षित समाज का सशक्तीकरण होता है| इसका उद्देश्य समाज का विभाजन या विघटन नहीं होता है। यदि ऐसा होता है, तो इससे आरक्षण के मूल सिद्धांत की अवहेलना होती है| उनका यह बयान केंद्र सरकार की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि संविधान में एस-एसटी के लिए क्रीमी लेयर का कोई प्रावधान नहीं है और इसे सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के रूप में पेश किया गया था|
अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह हमेशा आरक्षण के मुद्दे पर गोलमोल बयान देती रही है और मुकदमों के माध्यम से आरक्षण की लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास करती है| उन्होंने कहा कि भाजपा केवल पीडीए के विभिन्न घटक दलों के दबाव में दिखावटी सहानुभूति दिखाती है और बाद में अपनी मूल सोच से पीछे हट जाती है|
उन्होंने भाजपा की आरक्षण विरोधी सोच की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा पर 90 फीसदी पीडीए समाज का भरोसा अब समाप्त होता जा रहा है| भाजपा की विश्वसनीयता आरक्षण के मुद्दे पर पूरी तरह शून्य हो चुकी है| अखिलेश यादव ने कहा कि वास्तव में पीडीए के लिए संविधान एक संजीवनी की तरह है, जबकि आरक्षण उसके प्राणवायु के समान है|