KNEWS DESK – समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और ड्रग माफिया के मामलों को लेकर गंभीर आरोप लगाए। लखनऊ में एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चौपट हो चुकी हैं। उनका कहना था कि स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा हुआ है और स्वास्थ्य सेवाएं मुनाफाखोरी और दलाली की गिरफ्त में हैं।
नकली दवाइयों और प्लेटलेट्स का खुलासा
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों प्रयागराज में नकली प्लेटलेट्स का मामला सामने आया था और अब आगरा में नकली दवाइयों के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर हिस्से में ड्रग माफिया का राज है, जो पूरे प्रदेश में अपना नेटवर्क फैलाए हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कारोबार के तार सत्ताधारी नेताओं से जुड़े हो सकते हैं, और इस पर पूरी तरह से जांच होनी चाहिए।
पुलिस का भी हो सकता है हाथ
सपा अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि इस अवैध कारोबार में पुलिस प्रशासन भी शामिल हो सकता है। उनका कहना था कि अगर पुलिस प्रशासन इस घोटाले में संलिप्त है, तो इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अल्लीपुर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में पड़ी दरारों की भी जांच होनी चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि कहीं निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार तो नहीं हुआ है।
‘डबल इंजन सरकार से डबल खतरा’
अखिलेश यादव ने भाजपा की ‘डबल इंजन सरकार’ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार एक बड़ा खतरा साबित हो रही है। उनका आरोप था कि भाजपा सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार और मिलावटखोरी को रोकने में पूरी तरह से विफल रही है और इस कारण जनता का भरोसा सरकार से उठ चुका है।
अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा सरकार में प्रदेश की समस्याएं बढ़ी हैं और आम जनता को इनसे जूझने के लिए कोई राहत नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश की जनता के हक के लिए आवाज उठाती रहेगी और भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी।