महिला आरक्षण बिल पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना,कहा-इस मुद्दे पर ‘महाझूठ’ बोला है

KNEWS DESK… महिला आरक्षण बिल यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए गम्भीर आरोप लगाए हैं. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने इस मुद्दे पर ‘महाझूठ’ बोला है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि नयी संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू करी है।

जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्वीटर आगे लिखा कि जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएँगे, तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी। भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के, इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं है। ये आधा-अधूरा बिल ‘महिला आरक्षण’ जैसे गंभीर विषय का उपहास है, इसका जवाब महिलाएं आगामी चुनावों में भाजपा के विरूद्ध वोट डालकर देंगी।

About Post Author