बरेली में बोले अखिलेश यादव, “दिल्ली ब्लास्ट आज़ादी के प्रतीक पर हमला, योगी की कुर्सी हिलती है तो हो जाते हैं कम्युनल”

KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने नैनीताल हाईवे स्थित एक होटल में बहेड़ी के सपा विधायक अताउर रहमान की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत की। शादी में शामिल होकर अखिलेश यादव ने दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश और देश की मौजूदा स्थिति पर अपनी राय रखी।

अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होकर जनता से मिलने का मौका मिलता है। समाजवादी लोग हमेशा खुशियों में शरीक होते हैं और जनता के बीच रहते हैं।

दिल्ली में हाल ही में हुए ब्लास्ट पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “जो जगह हमारी आज़ादी का प्रतीक है, वहां ब्लास्ट हो गया। वहां कितने प्रधानमंत्रियों ने तिरंगा फहराया है, और अब वहां ऐसी घटना होना बेहद दुखद है।”

उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी हिलती है तो वे “कम्युनल” हो जाते हैं। अखिलेश ने दावा किया कि “एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने खुद मुझसे कहा था कि वो बहुत जल्द फिर सीएम बनने जा रहे हैं।”

अखिलेश यादव ने शहर में 26 सितंबर को हुए बरेली बवाल को लेकर कहा कि यह प्रशासन की पूरी नाकामी है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा के लोग खुद को भगवान से ऊपर मानते हैं। इकाना स्टेडियम भगवान के नाम पर था, उसका भी नाम बदल दिया गया। मुख्यमंत्री ने कभी कोई बिजली का कारखाना नहीं लगाया, बल्कि बिजली महंगी कर दी। गरीब कैसे शादी-ब्याह करेगा, जब सोना और जमीन तक महंगे होते जा रहे हैं?”

शाहजहांपुर में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि “बुलडोज़र संस्कृति को कोई स्वीकार नहीं कर सकता। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि बुलडोज़र संस्कृति नहीं हो सकती।”