रिपोर्ट- चन्द्र जीत सिंह
KNEWS DESK- स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिन सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया| उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे का कारण बताते हुए एक नोट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया| वहीं अब इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रिएक्ट किया है|
बता दें कि बीते दिन स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देते हुए एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनके बयान को पार्टी के कुछ नेता उनका निजी बयान बता देते हैं| वहीं दूसरे महासचिव का बयान पार्टी का बयान बन जाता है| ये भेदभाव क्यों…?
इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस सवाल पर पार्टी के अन्दर बातचीत होगी, उसका समाधान भी निकाला जायेगा| इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि पूरा किसान आन्दोलन कर कर रहा है| पूरे देश का किसान भाजपा से जानना चाहता है कि इन्होंने ये सपना दिखाया था कि आय दोगुनी हो जाएगी|
पत्रकारों द्वारा पीडीए के सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के लोग पीडीए से घबराए हुए हैं, जहां तक हमारे सहयोगी दल की बात है, मैं उम्मीद करता हूं कि पीडीए की लड़ाई को वो मजबूत करेंगे और जहां तक पार्टी के निर्णय का सवाल है, आने वाले समय में तमाम सीटें आ रहीं हैं| अभी तो एमएलसी आना है फिर राज्यसभा आना है, फिर एमएलसी आना है|
उन्होंने आगे कहा- पीडीए की लड़ाई कहां कमजोर हो रही है, पीडीए का साथ आना और पीडीए के साथ सबको एकसाथ लग जाना ये बड़ी लड़ाई है| ये बड़ी लड़ाई कोई आसानी से नहीं जीती जा सकती, इसमें बहुत लोगों का साथ चाहिए होगा|