शिव शंकर सविता- पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को इंजीनियर डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने इंजीनियर्स को सम्मानित किया और कहा कि समाजवादी सरकार आने पर विश्वकर्मा समाज को पूरा सम्मान दिया जाएगा। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार में नेताजी ने विश्वकर्मा जयंती पर अवकाश घोषित किया था। हमारी सरकार दोबारा बनेगी तो भगवान विश्वकर्मा दिवस पर पूरे समाज को सम्मान देंगे। रिवर फ्रंट पर डिफेंस एक्सपो में आर्मी और नेवी ने अपने जौहर दिखाए थे, वह हमारी सरकार में बना था। हमारी सरकार बनी तो भगवान विश्वकर्मा जी को सोने के सिंहासन पर स्थान देंगे।
कानपुर मामले में अगर सही कार्रवाई हो तो बीजेपी की खुल जाएगी पोल
सपा अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार का खुद का आउटसोर्सिंग का समय पूरा हो चुका है। किसी भी मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल नहीं हैं। गाजीपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि सरकार मामले को समझौते के जरिए दबा देती है। कानपुर का मामला बहुत बड़ा है, अगर सही कार्रवाई हो तो बीजेपी की पोल खुल जाएगी। अखिलेश यादव ने आईपीएस अधिकारियों पर कार्रवाई न होने को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर समझौते कराए जा रहे हैं और सरकार के मंत्री व नेता भी पुलिस से त्रस्त हैं।
ओमप्रकाश राजभर पर भी कसा तंज
ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, “बोलिए तो 100 भेज दें। बात करके उनकी वैल्यू न बढ़ाई जाए।” राजभर के जन्मदिन पर भी अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए उन्हें सलाह दी। अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर तीर्थस्थलों के विकास को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसी भी तीर्थ का विकास नहीं किया, बस वहां जाते हैं जहां चढ़ावा मिलता है।