शिव शंकर सविता- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं, क्योंकि जनता अब झूठे वादों और अन्याय से तंग आ चुकी है। अखिलेश यादव ने कहा कि काशी विद्यापीठ जैसी बड़ी यूनिवर्सिटी में भेदभाव की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने उस छात्र के साथ हुए अन्याय पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “जिस बच्चे के साथ मेडल को लेकर भेदभाव हुआ, वह बहुत गलत बात है। शिक्षा संस्थानों में समानता और न्याय की भावना होनी चाहिए, न कि भेदभाव की।”
सरकार खातों से पैसे झपट रही- अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल अरेस्टिंग को लेकर भी महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। लेकिन सरकारें कानून के दुरुपयोग से बाज नहीं आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों के खाते सरकार ने योजना के नाम पर खुलवाए थे, अब उन्हीं खातों से सरकार पैसा झपट रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि कल पूरा लखनऊ जाम में फंसा हुआ था, जिससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार व्यवस्था सुधारने के बजाय कार्यक्रमों में व्यस्त है।
आज का समाज भय और भेदभाव से भरा हुआ
बिहार की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “सांप्रदायिक लोगों को बिहार के लोग कभी स्वीकार नहीं कर सकते। वहां के लोग भाईचारे और समानता में विश्वास रखते हैं।” सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज देश का माहौल भय और भेदभाव से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखती है। “हमारा लक्ष्य है कि समाज में न्याय, समानता और विकास की भावना मजबूत हो,” अखिलेश यादव ने कहा।