लखनऊ में अखिलेश यादव का स्कूल विलय पर हमला, बोले- ‘पीडीए पाठशाला को पुलिस नहीं रोक सकती’

KNEWS DESK- राजधानी लखनऊ में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार के स्कूल विलय और बंद करने के फैसले पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “पीडीए पाठशाला को पुलिस नहीं रोक सकती,” और मुख्यमंत्री को खुद स्कूल जाकर स्थिति का जायजा लेना चाहिए।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने अधीन कई स्कूलों को बंद कर दिया है और कई स्कूलों का विलय भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “जब तक उन स्कूलों में नए शिक्षकों की भर्ती नहीं हो जाती, तब तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता छात्रों को पढ़ाने का काम जारी रखेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रही इस लापरवाही से विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है और सरकार को इस मुद्दे पर तुरंत गंभीर कदम उठाने चाहिए। अखिलेश यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा और विरोध बढ़ रहा है।