मायावती के जन्मदिन पर अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, बोले– ‘संविधान विरोधी के खिलाफ संघर्ष जारी रहे’

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज गुरुवार को अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें राजनीतिक गलियारों से लगातार बधाइयां मिल रही हैं। बीएसपी ने इस दिन को ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।

सीएम योगी और अखिलेश यादव ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मायावती को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्रीराम से आपके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपने खास अंदाज में मायावती को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “आदरणीय मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उनके स्वस्थ, स्वतंत्र जीवन और सार्थक सक्रियता के लिए अनंत शुभकामनाएं।”

अखिलेश यादव का BJP पर हमला

जन्मदिन की बधाई के साथ-साथ अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती ने जीवन भर शोषित, वंचित और उत्पीड़ित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने लिखा कि संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ मायावती की यह लड़ाई आगे भी जारी रहे, यही उनकी कामना है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मायावती को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *