एक देश-एक चुनाव पर बोले अखिलेश, कहा- ‘यूपी में चुनाव कराकर देख लो’

KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर केंद्र सरकार पर ताना माना है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह एक्सपेरिमेंट सबसे पहले उत्तर प्रदेश में करना चाहिए। क्योंकि उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक लोकसभा और विधानसभा सीटों वाला राज्य है।

यूपी के भी विधानसभा चुनाव कराकर देख लें', एक देश-एक चुनाव पर अखिलेश का ताना  - Akhilesh Yadav One Country One Election Modi Govt Parliament Special  Session ntc - AajTak

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

‘एक देश-एक चुनाव’ का मुद्दा इस समय देश में चर्चा में है। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। बताया जा रहा है कि इस सत्र में सरकार सदन में एक देश-एक चुनाव बिल पेश कर सकती है। इसे लेकर अब सियासी पार्टियों के बयान भी आने लगे हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर ताना मारा है।

“बीजेपी को चल जाएगा पता”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘हर बड़े काम को करने से पहले एक प्रयोग किया जाता है। इसी बात के आधार पर हम ये सलाह दे रहे हैं कि ‘एक देश-एक चुनाव’ करवाने से पहले बीजेपी सरकार इस बार लोकसभा के साथ साथ देश के सबसे अधिक लोकसभा और विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के लोकसभा-विधानसभा के चुनाव एक साथ कराके देख लें। इससे एक तरफ चुनाव आयोग की क्षमता का भी परिणाम सामने आ जाएगा और जनमत का भी। साथ ही बीजेपी को यह भी पता चल जाएगा कि जनता किस तरह उनके खिलाफ आक्रोशित है और उन्हें सत्ता से हटाने के लिए उतावली है।’

About Post Author