तकनीकी खराबी से वाराणसी एयरपोर्ट पर फंसी अकासा एयर की फ्लाइट, यात्रियों को रातभर होटल में ठहराया गया

डिजिटल डेस्क- लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वाराणसी पर गुरुवार की देर शाम बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर की फ्लाइट क्यूपी 1424 टेकऑफ नहीं कर सकी। विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया और यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही उतार दिया गया। इस दौरान यात्रियों को करीब तीन घंटे तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। देर रात विमान ठीक न होने पर एयरलाइन ने यात्रियों को पास के होटल में ठहराया। अब उम्मीद है कि विमान की मरम्मत पूरी होने के बाद आज यात्रियों को बेंगलुरु के लिए रवाना किया जाएगा।

बोर्डिंग के समय ही पता चली खामी

एयरलाइन अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार शाम 7:20 बजे यह विमान वाराणसी पहुंचा था और 7:55 बजे इसे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरनी थी। सभी यात्री समय से बोर्डिंग गेट पर पहुंचे और विमान में बैठना शुरू किया। तभी पायलट को विमान में तकनीकी फॉल्ट का पता चला। पायलट ने तुरंत तकनीकी टीम को सूचना दी और विमान की जांच शुरू कराई। करीब चार घंटे तक इंजीनियर विमान की खामियों को ठीक करने में जुटे रहे। रात लगभग 11:30 बजे तक मरम्मत का काम चलता रहा लेकिन समस्या पूरी तरह दूर नहीं हो सकी। इसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरलाइन ने विमान को खड़ा कर दिया और यात्रियों को वापस उतार लिया।

क्या कहा एयरलाइन्स के अधिकारियों ने?

विमान में तकनीकी खराबी के चलते 143 यात्रियों को एयरलाइन की ओर से पास के होटल में ठहराया गया, जहां उन्हें खाने-पीने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। यात्री रातभर होटल में रुके। एयरलाइन अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को तकनीकी खराबी पूरी तरह ठीक कर विमान को उड़ान के लिए तैयार किया जाएगा। वहीं, अचानक आई इस परेशानी से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों के मुताबिक उन्हें यात्रा में देर होने के कारण अपनी जरूरी मीटिंग्स और कार्यक्रम कैंसिल करने पड़े। हालांकि एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखते हुए होटल की व्यवस्था की।