एकरार खान- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र स्थित रुकूनुद्दीनपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने उस भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के परिवार से मुलाकात की, जिसकी मौत पुलिस की पिटाई से हो गई थी। अजय राय ने मृतक परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। अजय राय ने मीडिया से कहा कि सियाराम उपाध्याय निहायत गरीब परिवार से थे। उनके बड़े भाई ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। जिस तरह से पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर लाइट बंद कर पिटाई की, उससे साफ है कि यह सीधे-सीधा हत्या का मामला है। उन्होंने कहा कि सिर्फ खानापूर्ति करते हुए कुछ लोगों को हटाया और सस्पेंड किया गया है, जबकि हत्यारों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए।
परिवार को मिले मुआवजा और नौकरी
कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और उनके भाई को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी कानूनी लड़ाई में परिवार के साथ खड़ी है और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी।
भाजपा कार्यकर्ता तक सुरक्षित नहीं
अजय राय ने कहा कि जब भाजपा कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें पुलिस दौड़ा-दौड़ाकर मार रही है, तो आम जनता की स्थिति क्या होगी, यह आसानी से समझा जा सकता है। उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि वाराणसी में प्रधानमंत्री और भाजपा के तमाम मंत्री मौजूद थे, लेकिन किसी ने मृतक परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करने की जहमत नहीं उठाई।
अत्याचारी है योगी सरकार
अजय राय ने योगी सरकार पर समाज विशेष को टारगेट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चाहे गोरखपुर हो, लखनऊ हो या गाजीपुर, सरकार चिन्हित करके लोगों को मरवा रही है। यह सरकार हत्यारी और अत्याचारी है।
वीडियो में सब कुछ साफ
उन्होंने पुलिस अधीक्षक के बयान पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जांच की क्या जरूरत है जब वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस ही लाठीचार्ज कर रही है। वहीं, बिहार में पीएम मोदी की मां से जुड़े वीडियो को लेकर भाजपा की नाराजगी पर सवाल पूछे जाने पर अजय राय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।