एयर इंडिया का यूरोपीय कंपनी Airbus और अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी Boeing के साथ किया गया समझौता अब और भी बड़ा रूप लेने जा रहा है। एयर इंडिया ने पहले ही मेगा 470-विमान ऑर्डर की डील को पूरा कर लिया है। इसके अलावा एयरलाइन के पास निर्माताओं से अतिरिक्त 370 विमान खरीदने का विकल्प भी मौजूद है। इस तरह से यह डील 840 विमानों के लिए है। मुख्य वाणिज्यिक और परिवर्तन अधिकारी निपुन अग्रवाल ने यह जानकारी साझा की है।
मौजूदा 470-विमान ऑर्डर दुनिया में कहीं भी एक एयरलाइन द्वारा दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर है। एक लिंक्डइन पोस्ट में एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल और ट्रांस्फॉर्मेशन ऑफिसर निपुन अग्रवाल ने कहा है कि एयरलाइन की ओर से विमानों का ऑर्डर देने से पूरी दुनिया में उत्सुकता है। इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं। एयरलाइन ने मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी है कि Airbus को 250 और Boeing को 220 विमानों का पक्का ऑर्डर दिया गया है।
मुख्य वाणिज्यिक और परिवर्तन अधिकारी निपुन अग्रवाल ने बुधवार की रात LinkedIn पर एक पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी कि ऑर्डर में 470 विमानों का पक्का ऑर्डर है वहीं 370 विमानों के लिए ऑर्डर विकल्प के तौर पर रखा गया है जो अगले दशक में Airbus और Boeing से खरीदे जाने की संभावना है। 470 विमानों को खरीदने का अधिकार Air India के पास सुरक्षित होगा। Airbus को दिए गए 210 विमानों के ऑर्डर में 170 A320/321Neo/XLR विमान और 40 A350-900/1000 विमान शामिल हैं।
निपुन अग्रवाल ने कहा कि Boeing को दिए गए पक्के ऑर्डर में चौड़ी बॉडी वाले 10 B777X विमान और 20 B787 विमान के साथ ही 190 छोटे आकार के B737Max विमान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि Air India ने CFM International, Rolls-Royce और GE Aerospace के साथ इंजनों के लंबे समय तक रखरखाव के लिए भी करार किया है।
एयरलाइन ने यह खुलासा नहीं किया है कि इन विमानों की डिलीवरी कब से शुरू होगी। हालांकि Airbus ने कहा है कि A350 विमानों की डिलीवरी इसी साल से शुरू होगी। सूत्रों ने कहा कि A321neos की डिलीवरी 2026 से शुरू हो सकती है। निपुन अग्रवाल ने इसे एक ऐतिहासिक डील बताया है