KNEWS DESK – AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है| इस याचिका में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने CAA पर रोक लगाने की मांग की है|
नागरिकता संशोधन कानून को बताया भेदभावपूर्ण
बता दें कि AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है और याचिका दायर करते हुए कहा है कि इस कानून पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाए| एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि सीएए के अनुसार सरकार किसी को भी नागरिकता संसोधन कानून कि धारा 6B के तहत नागरिकता न प्रदान की जाए| दायर याचिका में नागरिकता संशोधन कानून को संविधान के खिलाफ और भेदभावपूर्ण बताया है |
शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान
सीएए कानून को वर्ष 2019 में संसद से मंजूरी मिली थी, जिसके बाद से ही इसका विरोध हो रहा है| बता दें कि केंद्र ने 11 मार्च 2024 को सीएए के नियमों को अधिसूचित किया गया था | दरअसल ये कानून 31 दिसम्बर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने के लिए लाया गया है| इस कानून में हिन्दू ,सिख ,जैन, बौद्ध, पारसी और इसाई शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है| लेकिन इसमें मुस्लिम वर्ग को बाहर रखा गया है, जिसकी वजह से इस कानून का विरोध किया जा रहा है |