अहमदाबाद प्लेन क्रैशः हादसे में मारे गए 31 शवों का DNA मैच, 12 परिवारों को सौंपे गए शव, पूर्व सीएम विजय रूपाणी का अभी तक नहीं हो सका DNA मैच

डिजिटल डेस्क- गुरूवार को अहमदाबाद के वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश में मारे गए 241 लोगों में से 31 शवों का DNA मैच कर लिया गया है, जबकि 12 परिवारों को उनके परिजनों का शव सुपुर्द कर दिया गया है। ये जानकारी बीजे मेडिकल कॉलेज के सर्जरी प्रोफेसर रजनीश पटेल ने बुलेटिन जारी करते समय दी। इस बीच गुजरात सरकार ने परिजनों को पार्थिव शरीर सौंप दिया है। सरकारी बीजे मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के प्रोफेसर डॉक्टर रजनीश पटेल ने कहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के डीएनए मिलान की प्रक्रिया भी चल रही है।

हर दो घंटे में जारी होगा बुलेटिन

अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल की ओर से हर 2 घंटे पर डीएनए से संबंधित मेडिकल बुलेटिन जारी करने की बात कही गई है। इसके लिए अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल में 590 डॉक्टरों की पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम लगाई गई है। दावा किया जा रहा है कि जैसे-जैसे डीएनए मैच होता जा रहा है वैसे-वैसे कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपा जा रहा है।

क्रेन, मजदूरों और इंजीनियरों की मदद से सुरक्षित निकाला गया ब्लैक बॉक्स

अहमदाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर बंछा निधि पानी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान ब्लैक बॉक्स को निकालना बेहद जरूरी था। आमतौर पर ब्लैक बॉक्स या तो प्लेन के आगे वाले हिस्से में होता है या फिर पीछे। सौभाग्य से इस हादसे में प्लेन का पिछला हिस्सा पूरी तरह नष्ट नहीं हुआ था, बल्कि वह पहली बिल्डिंग में फंसा हुआ था। AAIB (एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) की टीम ने क्रेन, मजदूर और इंजीनियर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ताकि ब्लैक बॉक्स को सुरक्षित तरीके से निकाला जा सके। इसके बाद ब्लैक बॉक्स को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया।

परिजनों की सहायता के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

विमान हादसे के बाद शहर के सिविल अस्पताल में पीड़ित यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने सहायता के लिए 10 विशेष नंबर जारी किए हैं – 9429915911, 9429916096, 9429916118, 9429916378, 9429916608, 9429916622, 9429916682, 9429916758, 9429916771 और 9429916875 शामिल हैं। परिजनों को अस्पताल के डी2 ब्लॉक स्थित कंट्रोल रूम में व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना होगा। किसी समस्या की स्थिति में उसी मोबाइल नंबर से कॉल की जा सकती है, जिससे पहले संपर्क किया गया हो