UP के बाद MP में भी पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण, पुलिस- PAC में मिलेगी छूट

KNEWS DESK- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीरों के लिए एक बड़ी सौगात दी है| उन्होंने कहा- प्रदेश सरकार अग्निवीरों की सेवा समाप्त होने के बाद उन्हें यूपी पुलिस और PAC में प्राथमिकता देगी| अग्निवीरों के लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा UP सरकार मुहैया कराएगी| इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा- अग्निवीर बहुत अच्छी योजना है लेकिन कुछ राजनीतिक दल इस पर राजनीति के जरिये लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं|

सीएम योगी के बयान के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी अग्निवीरों के लिए आरक्षण का ऐलान किया है| सीएम यादव ने कहा-  कारगिल दिवस के मौके पर उनकी सरकार ने फैसला किया है कि पीएम मोदी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा| इससे पहले केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सशस्त्र बल और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा की|

24 जुलाई को गृहराज्य मंत्री ने इस बात की जानकारी दी थी, जिसके तहत पूर्व अग्निवीरों को कांस्टेबल और राइफलमैन के पोस्ट पर एक लिमिट और फिजिकल टेस्ट में छूट दी जायेगी| इस ऐलान के बाद फिर विपक्ष नेता अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर तंज कसने लगे हैं| गृह मंत्रालय ने भी इस पर पोस्ट शेयर किया था और लिखा था कि 4 साल के अनुभव के बाद BSF पूर्व अग्निवीरों को बल में नियुक्ति के लिए अनुकूल मानता है| पूर्व अग्निवीरों को भर्ती के समय 10% आरक्षण और उम्र में रियायत दी जायेगी| इसका मतलब है कि BSF, SSB, CRPF, CISF में पूर्व अग्निवीरों को प्राथमिकता मिलेगी|

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, UP पुलिस और PAC में अग्निवीरों को मिलेगी प्राथमिकता  - cm yogi adityanath agniveer special reservation for up police recruitment  pac ntc - AajTakRPF ने की घोषणा 

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने भी अग्निवीरों के लिए ऐसा ही ऐलान किया है| RPF महानिदेशक ने कहा था कि वह भी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में पूर्व अग्निवीरों के लिए एज छूट और फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट में भी छूट प्रदान करेगी| उन्होंने कहा- पहले बैच के अग्निवीरों के लिए 5 साल तक की छूट रहेगी, वहीं उसके बाद आने वाले बैच को 3 साल की छूट मिलेगी|

पीएम मोदी की प्रतिक्रिया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग देश की सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं| उन्होंने कहा- 30 साल बाद अग्निवीरों को पेंशन देने की नौबत आएगी, तब तक वह 105 साल के हो जाएंगे| उनके लिए देश सर्वोपरि है न कि दल है| उनके लिए देश की सुरक्षा सबसे ऊपर है|

About Post Author