डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के आवास आयुक्त डॉ बलकार सिंह की सख्ती के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। आवास आयुक्त डॉ बलकार सिंह ने एक साथ 21 इंजीनियरों का तबादला करते हुए कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया। आवास आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि गुणवत्ता व परियोजनाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी। जिसकी भी लापरवाही मिलेगी उसे छोड़ेंगे नहीं। अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा हर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।
इन इंजीनियरों का किया गया तबादला
- अर्थव सिंह, लखनऊ
- योगेन्द्र कुमार, लखनऊ
- राकेश कुमार, लखनऊ
- अस्मिता राय, लखनऊ निर्माणखंड-07
- श्रुति सिंह, निर्माणखंड 10
- रिजवान अहमद, लखनऊ मुख्यालय
- कमल देव प्रसाद, निर्माणखंड 05
- स्वाति सिंह, प्रयागराज
- विजय बहादुर अयोध्या-04
- अभिषेक वर्मा, अयोध्या-02
- मनोज कुमार, अयोध्या
- मानवेन्द्र धमैनिया, बागपत-01
- दुजई राम, बागपत-02
- मुकेश पाल सिंह, मेरठ
- संतोष कुमार प्रथम, मेरठ
- राधेश्याम, मेरठ
- नवरत्न सिंह, गाजियाबाद
- योगेश कुमार, आगरा
- रोहन राजपूत, आगरा
- कृष्ण कुमार, बुंदेलखंड-02
- बृज किशोर सिंह, गाजियाबाद
निर्माण कार्य में गड़बड़ी का लगा आरोप
जानकारी के मुताबिक जिन अभियंताओं का तबादला किया गया है। उनमें से कई पर विभागीय अनुशासनहीनता तथा कुछ पर निर्माण कार्य पर गड़बड़ी का आरोप लगा है। हालांकि विभागीय अधिकारी इन तबादलों पर बोलने से बचते नजर आ रहे हैं पर कयास यहीं लगाये जा रहे हैं कि तबादले की गाज अभी कुछ और अधिकारियों पर भी गिरेगी।