‘चुनाव के नतीजों के बाद सभी शहजादों के शटर डाउन हो जाएंगे’, बिहार में बोले पीएम मोदी

KNEWS DESK-  विपक्षी नेताओं की वंशवादी राजनीति पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी आज कहा कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के बाद के रुझानों से साफ पता चलता है कि सभी ‘शहजादों’ के शटर डाउन हो जाएंगे| पीएम मोदी इस दौरान बिहार के बक्सर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे|

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छठे चरण के मतदान के रुझान स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि शहजादों के सभी शटर डाउन हो जाएंगे| बिहार के शहजादे (तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव) अब शांति से ‘जमानत और अमानत’ कर सकते हैं। कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) ने पहले ही छुट्टी पर जाने की तैयारी शुरू कर दी है|

PM Modi ने आज खींच दी बड़ी लकीर, कहा- 2047 तक विकसित देश बन जाएगा भारत! -  India is targeting to become a developed nation by 2047 says PM Narendra  Modi tutc - AajTak

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- यूपी से भी एक शहजादे (अखिलेश यादव) हैं| उन्हें इस बात से बहुत दुख हुआ होगा कि दूसरे दिन उन्होंने कहा, मोदी बनारस से चुनाव हार जाएंगे| उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में 80 सीटों पर इंडी गठबंधन जीतेगा| उनकी पार्टी के नेताओं ने भी इसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया| मुझे नहीं पता कि यूपी के शहजादे लगातार चुनाव हारने की वजह से ऐसी बातें कर रहे हैं या कांग्रेस के शहजादों के साथ दोस्ती की वजह से|

आपको बता दें कि बिहार के बक्सर में 1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान होगा, जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे|

About Post Author