सीएम रेखा गुप्ता के हमले के बाद बोली पूर्व सीएम आतिशी, लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं

डिजिटल डेस्क- दिल्ली में जनसुनवाई के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की बड़ी खबर के बाद राजनीति के गलियारे में हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने हमले के बाद इसपर बयान जारी किया है। पूर्व सीएम आतिशी ने कहा की लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

लोकतंत्र में विरोध की जगह होती है, हिंसा की नहीं

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व सीएम आतिशी ने रेखा गुप्ता ने लिखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

जब सीएम सुरक्षित नहीं तो आम आदमी का क्या होगा- कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत दुखद है। मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली का नेतृत्व करती हैं और मुझे लगता है कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है लेकिन यह घटना महिला सुरक्षा की पोल भी खोलती है। अगर दिल्ली की मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी या आम महिला कैसे सुरक्षित रह सकती है?